Dreams

Sunday, June 24, 2012

ऐंठ गया .. कि बैठ गया? Copyright©



जब काले मेघ छाए
और आकाश की छाती फटी
बिजली ने मचाया शोर
केवल अंधेरा ही था चारों ओर
तम के साए से था जीवन सराबोर
जकड़ा था मन को जब डर घनघोर
पथिक बता तूने क्या किया
ऐंठ गया कि बैठ गया?

जब सारे पुल चूर हुए
जब सपने तुझसे दूर हुए
जब नावें सारी डूब गयी
जब किस्मत तुझसे ऊब गयी
जब धारा तेरे विपरीत बही
जब अकेला था तू साथ नही
पथिक बता तूने क्या किया
ऐंठ गया कि बैठ गया

जो बैठ गया तू तो
सिंघासन कैसे पाएगा
कैसे तू जले बिना
जग को चमका पाएगा
ऐंठ किस्मत के आगे
ललकारेगा जब परिस्थितियों को
ऐंठ जब विपदा के आगे
तोड़ेगा जब मापदंडों को
तब उतरेगा ईश और बोलेगा तुझसे यह
मैने परखा है तुझको
और अब यह मैने जाना है
तू महापुरुषों की श्रेणी मे है
और महान तुझको माना है
तूने हार ना मानी
तूने छाती अपनी हरदम तानी
जब मैने काँटे रखे तो
समझा के तू अब बैठ गया
पर तूने कांटों से राह बनाई
तू किस्मत पे ऐंठ गया

तो पथिक ना घबरा और
ना सोच कि सब बैठ गया
जब चुनने का मौका आए
दिखला देना सबको कि तू
बैठा ना पर ऐंठ गया
तू बैठा ना पर ऐंठ गया
बैठा ना पर ऐंठ गया.

Monday, June 18, 2012

कैंची Copyright©


हवायें कैंची लेके उतरी हैं
तेरे पंख कुतरने
उड़ पाने की चाह से पहले ही
मंसूबे जकड़ने
घबरा ना ए परिंदे
आसमानों को चीरेंगे तेरे पंख
सातों आसमान है तुझे अभी पार करने

हवाओं को गुस्से से बवंडर होने दे
हवाओं को ईर्षा से साज़िश रचने दे
तेरे परों के फैलाव को ना जाकड़ पाएँगी यक़ीन रखना
हवाओं को ज़हरीले फंदे कसने दे

कैंचियाँ तो उड़ान रोकने के लिए ही होती हैं
तू उड़ान पे ध्यान दे
कैंची की धार तीखी है
पर तू आसमान पे ध्यान दे

अपनी निगाह ऊँची रखना हरदम
अपनी उड़ान सच्ची रखना हरदम
यह हवायें कुछ कर ना पाएँगी
तू अपनी नीयत अच्छी रखना हरदम

Monday, June 11, 2012

Friend Request Sent... Copyright©

Friend request sent.

With the declining physical social circles and burgeoning online social networking, it is very difficult to befriend someone these days. When I was young(er) and was beginning to “see” people, I would easily walk up to a person and start talking. Soon he would be an acquaintance, then a friend and then a close friend. That’s how things worked. I have many friends who I have befriended in trains, buses, bus stops, tea stalls and admittedly in public toilets. Times have changed. A simple “Hello” or “Namaste” which would otherwise bring a smile to a stranger’s face has conveniently transformed into a “dude stay away from me or I will ‘report abuse’”. Online social acceptance is readily available to beautiful faces, interesting female profiles and well known personalities. Ten years ago it would be easier to go talk to a stranger on a bus stop than approaching a celebrity. That scenario has reversed. I could probably catch a celebrity’s attention than the damsel’s who lives next door.

The statement “I don’t go for looks” is a farce. Today, people do judge the book by its cover, if the “cover” is not appealing, it’s not accepted. There have been many situations when I have “sent a friend request” for no other reason but because I like what the other person expresses or their interesting comments, but I feel insecure that maybe one day I would be subject to “report abuse” and my social networking profile page will be removed permanently. Fortunately or otherwise, I manage to display a picture which is blurred enough not to display the scars on my face or the color of my skin and have managed to be “accepted” by the small number of people I send friend requests to. I write, and admittedly, social networking sites have assisted in spreading my work to distant corners of the globe where I would otherwise not be able to present my work but nine out of ten times, I do consider sending a request and adding someone to my three thousand odd numbered friend list, I shiver. I shiver because I know that one person can report abuse and bring my writing career to an end. I am not a celebrity yet, this would not happen if I was one, I think. 

I am also skeptical in sending these requests to co-workers who I otherwise chit-chat and talk to daily. My apprehension comes from the fact that I could encroach someone’s privacy and people who just show that they are so affable on my face but are commenting on my dressing on these sites later, don’t want me to know about it.

On the flip side, due to some characters that abuse the comfortable provisions of these websites and make fake profiles, attach fake photos and trouble people, and like the physical world, the cyber world too is being filled with fear. Fear of being stalked, abused, or defamed. It could be argued that one must have the freedom to choose one’s online company, however it can also be argued that a person’s freedom to approach someone just out of curiosity should not be deemed “unacceptable”.

Accepting or rejecting a person based on the repugnance towards his or her profile picture has become the norm. It could almost be termed as apartheid against which our forefathers have fought many a battle. Sadly, it has again crept into our lives… our online lives.

I speak only through observation; I do not target any particular sex, community, creed, race or religion when I speak of this selection based on one’s profile picture. It is forcing people to display who they are not. Everyone is not born the same, they don’t look the same but let there be no distinction due to it: We are still humans, even though we are becoming more of cyber beings.

The basis of clicking Accept” must not be another discriminating act; we could see a whole new movement and discrimination could again explode, like in history.

Accept?

Sunday, June 10, 2012

गद्दारी Copyright©

तेरी चुप्पी को मैं तेरी सफाई मान बैठा
इस दूरी को मैं खुदा की खुदाई मान बैठा
तेरे लिए जो मेरे दिल मे मोहब्बत है
उसे मैं अपना खर्चा, तेरी कमाई मान बैठा

मेरी इश्क़ की मजबूरियों का कितना फायदा उठाया तूने
मैने आँसू बहाए तूने उन से भी गर्रारे कर लिए
मैने तो मोहब्बत का हल्का सा झोंका भेजा था तेरी ओर
तूने अपने मंसूबों के उस से गुब्बारे भर लिए

क्या खरीद फ़रोख़्त का ये सिलसिला तेरे बाज़ार मैं ऐसे ही चलता रहेगा?
मेरा नीलाम दिल क्या यूँ ही तेरे हाथों बिकता रहेगा?
मैने मोहब्बत की है तुझसे, तुझे यह यकीन दिला दूं
यह परवाना तेरे इश्क़ की शम्मा में हरदम जलता रहेगा

मैने काई तरह की नज़्म लिखीं, 
सोच के कि एक दिन यह मशहूर शायरी होगी
मगर जब तेरे इश्क़ की स्याही में कलम डुबोई तो एहसास हुआ
कि अब तेरे इश्क़ के अलावा कुछ और लिखूंगा तो उस इश्क़ से गद्दारी होगी


कि अब तेरे इश्क़ के अलावा कुछ और लिखूंगा तो उस इश्क़ से गद्दारी होगी

Friday, June 8, 2012

बेचैनी Copyright©



जब धरती सूखी हो तो बादल उसकी बेचैनी अपने आप समझता है
जब प्यासा मृग भटकता है तो पानी उसकी बेचैने अपने आप समझता है
मैने भी सोचा था की मेरे मन की बेचैनी तुम समझोगी अपने आप ही
मगर एक तड़पते दिल की बेचैनी , बस एक तड़पटा दिल ही समझता है

तुमसे दूर रहने की कसम को निभाने का हमे कोई गर्व नही
तिल तिल तड़पते रहने और आँसू बहाने का हमे कोई गर्व नही
तुम दूर होती हो तो मैं ईश से दूर होता हूँ
तुम्हे याद करने से ऊपर हमारे लिए और कोई पर्व नही

जब मिलोगी, कुछ कहना मत, बस सीने से लगा लेना
जब मिलोगी तो इस सूखी धरती को प्रेम वर्षा मे भिगा देना
मैं ऐसे ना जी पाता हूँ, ना मर पता हूँ
गले ना लगा पाओ, ना भिगो पाओ तो बस ज़हर पिला देना

जुदा रहने में इश्क़ की खुश्बू और तेज़ हो जाती है, कहते हैं
जुदा रहने में एक दूजे के लिए इज़्ज़त बढ़ जाती है, कहते हैं
हमे ना खुश्बू से प्यार है, ना इज़्ज़त का लालच
जुदा रहके प्रेम अमर होता है, प्रेमी मार जाते हैं, कहते हैं

तुम्हारे सीने की गरमी, तुम्हारे बालों की खुश्बू, तुम्हारी अदा का कायल
तुम्हारे काजल का रंग,तुम्हारे बोलने का ढंग,तुम्हारे पैरों की पायल
मुझे आशिक से शायर बना रही हैं, शायर जो कल्पना करता है
शायरी ले को, कल्पना ले लो, पर सीने से लगा लो, मेरा दिल है इतना घायल

अब कब आना होगा, कब मिलॉगी मुझे बता देना
मैं फिर कब जी पाऊंगा , मुझे बता देना
मेरा हृदय रोता है, मेरी आत्मा मुरझा रही
मेरे आंसू मोती कब बनेंगे तुम्हारे लिए, बता देना

Wednesday, June 6, 2012

टीस Copyright©

जब तक टीस ना उठे दिल मे तो प्रेम कैसा
जब तक धड़कनें ना रुकें तो प्रेम कैसा
दिल के एहसास का समंदर कोई देख नही पाता
पर गर 'वो' ना महसूस कर सकें तो प्रेम कैसा

मन रोया उनकी याद में पर हमने आँसू ना छलकाए
सुन्न होने का एहसास हम किसी को जाता भी ना पाए
उन्होने समझा या नही,हमे कभी मालूम ना होगा
उनके दर्द का अनुमान हम भी तो लगा ना पाए

कह देने से केवल मोहोब्बत जताई नही जाती
फूलों से भी उसकी सेज सजाई नही जाती
हमारा जीना प्रमाण है उनसे मोहोब्बत का
कितनी कोशिश की पर यह जान जाए नही जाती

शर्त रखी थी उन्होने- हमारी मोहोब्बत को नाम नही देंगे
उसे गुमनान रखेंगे, अंजाम नही देंगे
उनसे दूर रहने की कसम जो हमने खाई थी
कसम है -उस कसम को रखने की कोशिश को कभी आराम नही देंगे

Monday, June 4, 2012

मयूर नृत्य Copyright©

 
मन के गिद्धों ने मन के मयूरों को नोच डाला
सीने में पंजों के खंजर और पीठ पे चोंचों का भाला
तड़पत जाए मोर, पंख ना फैला पाए
सावन लहू लुहान, बरखा करे मन में तेज़ाबी छाला

मयूर मुस्कुराया, गिद्ध हुआ हैरान
पूछा , मृत्यु के घाट पे है तू निकल रहे तेरे प्राण
तू मुस्कुराए कैसे, कैसे है चेहरे पे मुस्कान
मयूर की लहू लुहान अंगड़ाई का आनंद उठाता गिद्ध भी घबरा गया
पीछ हट वो एकाएक शरमा गया

' जब मन मयूर हुआ था तो पंख फैले थे बिना सावन,
मन मयूर नृत्य सा सुंदर था, हुआ था निर्मल पावन
गिद्धों ने तो पहले भी हत्या का प्रयास किया था
गिद्ध केवल दशानन हो पाया, हो पाया केवल रावण
मैं तो राम हूँ, निरंतर बहुँगा
चाहे तू तीर मारे मैं सब सहूँगा
हे गिद्ध तुझे अपने लहू का रस पान इसलिए करवाया है
क्यूंकी चाहे तू हो रावण चाहे दशानन
तेरे भीतर भी 'श्री राम' समाया है
मेरा लहू पीकर तू भी मयूर हो जाएगा
मैं फिर सावन आते नाचूँगा
और तू मेरे संग पंख फैलाएगा!!"