इस २६ जनवरी
को आओ बात करें
नयी उमंगो की
सुनहरे चमकते रंगों की
हर्षो उल्लास में डूबती
भविष्य की पतंगों की।
अन्धकार से उभरते
गणराज्य के
गंगन चुम्भी सपने
मानवता का उदाहरह
दिखलाते सारे भारतीय अपने
तकनीकी विकास से लेकर
आर्थिक स्थिरता का प्रमाण
जग ज़ाहिर करदें आओ
की मेरा भारत महान ।
सुनहरी चिडिया को
आओ पुनः जन्म दें
सांप्रदायिक, धार्मिक और राजनैतिक
पिंजरों को आओ तोड़ दें
आओ सब मिलके
नए गणराज्य की नीव धरें ।
प्रत्येक भारतीय
भारतवर्ष की आत्मा का
प्रतिबिम्ब बने
सचाई, मेहनत और विश्वास का
संकल्प करे
आओ बात करे
अमन और आशा की
विदेशी ताकतों से समझौते की
भरे पेटों की
लहलहाते हरे खेतों की
शिक्षा और ज्ञान की
साहस और बलिदान की
सेहत से लाल , इस जहां की
ख़ुशी से चेह्कते जवान की।
लाल किले पे ध्वज लहराए
और यह चिल्लाये
हम सब एक हैं
हर इंसान सलामी दे
और दोहराए
हमारे इरादे नेक हैं।
चेह्चाहने दो उसे
उड़ जाने दो उसे
न बांधो उसे
फैलाने दो पंख
आसमान की ऊँचाई
को छूने दो उसे
सुनहरी चिडिया होने दो उसे
सुनहरी चिडिया होने दो उसे!
No comments:
Post a Comment