Dreams

Saturday, January 23, 2010

लकीरें Copyright ©


लकीरें.

अतीत ,वर्त्तमान और भविष्य

बताती यह लकीरें

किस्मत का हस्ताक्षर

यह लकीरें

भविष्य के सुनहरे सूरज

की उम्मीद दिलाती यह लकीरें

अतीत के धब्बे

दिखांति यह लकीरें


गरीब लकीरें

अमीर लकीरें

मेहनती लकीरें

मखमली लकीरें

लकीरें बनाने वाली सियासती लकीरें

परिवर्तित लकीरें

मौलिक लकीरें

सछि लकीरें

झूठी लकीरें

हलकी लकीरें

गहरी लकीरें

मूर्ख बनती यह लकीरें

उम्मीद दिलाती यह लकीरें

जीवन के रेहेस्य खोलती यह लकीरें

अर्ध सत्य ….यह लकीरें

अल्प विराम…यह लकीरें!


लकीरों पे विशवास करते मुझ जैसे इंसान

कुछ सुलझे, कुछ उलझे कुछ देव कुछ शैतान

किस्मत को खुद लिखें

की रहे लकीरों पे निर्भर

निंरंतर इस बात से परेशान

दुर्बलता, कायरता और कमियों का

जीता जागता प्रमाण.


कब समझेंगे की” लकीरों

और किस्मत पे कभी नहीं रोते

किस्मत तो उनकी भी होती है

जिनके हाथ नहीं होते”

पुरुषार्थ की खड्ग से

महापुरुषों ने

बना डाली अपनी लकीरें

अमर हो जाने की चाह में

लहू से लिखीं अपनी तकदीरें

तोड़ दी समाज की जंजीरें

मिटा दी यह झूठी लकीरें

तुम्हरी लकीरें

मेरी लकीरें

हमारी लकीरें!

2 comments:

Aditi said...

the person creates his own path.
Lakeere to bus ek madhyam hai to agah karne mai madat kar sakti hai.

Work and determination are the only keys to success.

Unknown said...

किस्मत तो उनकी भी होती है

जिनके हाथ नहीं होते”

excellent thought