Dreams

Tuesday, November 1, 2011

क्या है ~ Copyright ©

हवा के झोंकों के संग बहते पत्ते से पूछो, दिशाहीनता क्या है
नए प्रसफुठित अंकुर से पूछो, नवीनता क्या है
शब्दकोष में तो बहुत शब्द अंकित हैं, उनकी अनुभूति कहाँ
कीचड़ में खिले कमल से पूछो, शालीनता क्या है


जंजीरों, सलाखों में बंधे कैदी से पूछो, घुटन क्या है
बारूदी सुरंगों से गुज़रते सैनिकों से पूछो, घबराहट क्या है
नशे की लत में जकड़े मानुष से पूछो, आधीनता क्या है
गगन में उड़ते पंची से पूछो, स्वाधीनता क्या है

बुलबुलों का आकर लेते पानी से पूछो, अल्पायु क्या है
सूखे बंजर खेतों से पूछो, माँ सरयू क्या है
निरुप माटी को आकर देते कुम्हार से पूछो, मौलिकता क्या है
मद्धम चाल चलते, जीवन समेटते, कछुए से पूछो, दीर्घायु क्या है

तूफानों को चीर के निकली नय्या से पूछो, जीना क्या है
किसी की आँखों में डूबे प्रेमी से पूछो, पीना क्या है
बेटे की मुस्कान के लिए , लहू सा बहाते, पिता से पूछो, पसीना क्या है
उधड़े रिश्तों को मरहम लगाती माँ से पूछो, सीना क्या है

शब्द सब जानते हैं, रोज़ प्रयोग कर जाते हैं
जो दिखता है उसे ही मान जाते हैं
हर ओर कायनात, को परख के, जीवन के स्वाद को चख के
कवि जो समाज की कालिख की स्याही में कलम डुबोता है,
उस कवि से पूछो , मार्ग क्या है
उस कवि से पूछो, दिशा क्या है
उस से पूछो, "हम" क्या हैं!!

No comments: